चौथा कलमा तौहीद हिंदी में तर्जुमे के साथ

इस बार हम Chautha Kalma Tauheed हिंदी में तर्जुमे के साथ तर्जुमा के साथ लेकर आया हूँ। इस इससे पहले हमने पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, और तीसरा कलमा तमज़ीद और से 6 कलमा हिंदी में तर्जुमे के साथ लाये थे। चौथा कलमा तौहीद का फोटो भी हमने बनाया है।

चौथा कलमा तौहीद हिंदी में

ला इलाहां इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीका लहू लहुल मुल्क व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक् रामि वियदि-हिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर

चौथा कलमा तौहीद का तर्ज़ुमा

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं इबादत के लायक, वो एक है, उसका कोई हिस्सदार नहीं, सबकुछ उसी का है और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है। वही जिंदा करता है और वही मारता है। वो हमेशा रहने वाला है उसे कभी मौत नहीं आने वाली। वो बड़े जलाल और बुज़ुर्गी रखने वाला है। अल्लाह के हाथों में हर तरह की भलाई है और वो हर चीज़ पर क़ादिर है। हर चीज़ पर प्रभाव रखता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post